December 23, 2024

राम जानकी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

0

फीता काटकर उद्घाटन करते
खजौली
खजौली प्रखंड के चतरा गौबरौरा के तुलसियाही मच्चापैखर स्थित श्री राम जानकी कुटी शुक्रवार से आहुति होने बाली श्री राम जानकी महायज्ञ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान श्रवणोत्सव को लेकर कुटी परिसर से गुरुवार को वृंदावन से आए संत पवन दास के अगुआई में हर्षोल्लास के साथ 551कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा को विधिवत रूप से आगामी लोक सभा के संभावित प्रत्याशी सह स्वर्ण व्यवसाई अमरनाथ प्रसाद साह पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार यादव आचार्य सुखदेव शास्त्री सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रवाना किया।शोभा यात्रा श्री राम जानकी कुटी से चलकर जय श्री राम जय श्री कृष्ण के नारों से वातावरण गुंजमाय करते हुए विभिन्न गांव की परिक्रमा के साथ धौरी और कमला नदी के चतरा बेलदारही घाट स्थित संगम तट पर पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरकर पुनः कुटी स्थित यज्ञशाला पहुंचा ।

जहां आचार्य सुखदेव शास्त्री ने पुजारी अमरनाथ सरहान,धर्मेंद्र सरहान को विधिवत रूप से मंत्रोचारण के साथ सभी कलश को बारी बारी से पूजा अर्चना के बाद स्थापना किया गया।वही श्रीराम जानकी महायज्ञ श्री मद भागवत कथा ज्ञान को लेकर चतरा गौबरौरा तुलसीयाही सहित आस पास के क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ था।गुरुवार की तड़के सुबह से ही श्री राम जानकी कुटी परिसर स्थित कलश शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए महिला सहित पुरुष यज्ञशाला परिसर पहुंचने लगे थे ।वही महिलाओं में खासे उत्साह नजर आ रहा था।इस दौरान पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार यादव ने बताया की श्री राम जानकी महायज्ञ श्री मद भागवत कथा ज्ञान शुक्रवार 5 मई से 13 मई तक आयोजन किया जाएगा।यज्ञशाला में श्रद्धालु भक्तों की दर्शन के लिए 125 देवी देवताओं की प्रतिमा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम रास लीला ,राम लीला के साथ भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।वही उन्होंने बताया की इस श्री राम जानकी महायज्ञ श्री मद भागवत कथा को लेकर सम्पूर्ण ग्रामीण के सभी वर्ग के लोग से भरपूर सहयोग आयोजन किया जा रहा है।

वही आगामी लोक सभा के संभावित प्रत्याशी सह स्वर्ण व्यवसाई अमरनाथ प्रसाद साह ने कहा की सभी सनातन धर्माम्वली को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इससे मनुष्य की मानसिक सामाजिक और शारीरिक विकास होता है।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राम नाथ पासवान,पवन चौधरी,फूल ठाकुर,कपिल पासवान,बब्लू सरहान,वीरेंद्र चौधरी,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!