नल जल योजना मैं गड़बड़ी की शिकायत पर होगी संवेदक पर कार्रवाई :-डीएम
जांच करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के लखनौर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज तमुरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की जांच की। जिनमें नल जल योजना, जन वितरण प्रणाली, विद्यालय भवन सहित कब्रिस्तान घेराबंदी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के घाट निर्माण का भी जायजा लिया।डीएम ने निरीक्षण में कई योजनाओं के निर्माण संबधी जानकारी प्रदर्शित करने वाले सूचना बोर्ड के न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही, पंचायत में नल जल योजना में आने वाली त्रुटि के समय से मरम्मती न करने पर संवेदक के विरुद्ध विभागीय दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली की शिकायत मिलने पर जांच भी की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त अवसर पर प्रखंड पंचायत पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पी ओ मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।