December 24, 2024

ब्राह्मणों के साथ सवर्णों को गाली देना राजद की पुरानी आदत: – प्रफुल्ल

0

प्रफुल्ल ठाकुर
मधुबनी

ए टू जेड की पार्टी का दावा करने वाली राजद की बुनियाद ही झूठ और भ्रष्टाचार पर टिकी है। लालू जैसे भ्रष्टाचारी तथा तेजस्वी जैसे नौवीं फेल की पाठशाला के नेताओं के द्वारा सवर्णों को गाली देना तथा अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना उनकी पुरानी आदत है लेकिन राजद नेताओं को ब्राह्मण जाति पर टिप्पणी करने से पहले भारत के इतिहास भूगोल की जानकारी लेनी चाहिए। टीम आरसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने राजद के पूर्व बिधायक यदुवंश यादव के द्वारा जाति विशेष के उपर किये गये टिप्पणी को भारतीय संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि संविधान में हर नागरिक को जाति और धर्म की स्वतंत्रता मिली हुई है और पूर्व बिधायक के द्वारा ऐसी टिप्पणी भारतीय संविधान का घोर उल्लंघन है। श्री ठाकुर ने राजद नेताओं के अराजक मानसिकता की नींदा करते हुए कहा कि कभी लालू प्रसाद यादव ने भी भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था जिसका परिणाम है कि उनका आजीवन जेल में रहना तय है। उसी तरह रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर तथा जाति बिशेष को बिदेशी बताने वाले यदुवंश यादव जैसे लोगों का भी खराब परिणाम होना तय है। श्री ठाकुर ने राजद की राजनीति करने वाले सवर्ण नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की प्रायोजित राजनीति के तहत इस तरह के बयान दिये जा रहे हैं लेकिन वे इस बात को भूल जाते हैं कि नाश का समय आने पर इसी तरह की बुद्धि हो जाती है। श्री ठाकुर ने नीतीश कुमार तथा तेजस्वी यादव के राजनीतिक सोच को घोर सवर्ण विरोधी बताते हुए कहा कि बिहार और देश से ऐसी जातिवादी दलों का सफाया होना तय है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!