जल संसाधन विभाग में मची है लूट, देखने सुनने वाला कोई नहीं:-अलका झा
स्थल का निरीक्षण करते जिला परिषद सदस्य अलका झा
बेनीपट्टी
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 के पार्षद अलका झा ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र लिखकर बताया है कि परजुआर पँचायत के बलहा गाँव के समीप फाटक आरडी 6.24 के पास जल संसाधन विभाग के एक बीघा जमीन के ऊपर पुराना भवन था, जो वर्तमान में खंडहर अवस्था में था । ग्राम पंचायत परजुआर के कचहरी सचिव पप्पू कुमार झा ने मुखिया पति के मिलीभगत से बिना विभागीय मंजूरी के 12 हज़ार ईंटों को और 1 बीघा जमीन के 25 फिट गहराई तक खोद कर मिट्टी बेच दिया है। इसकी सूचना पत्र के माध्यम से दिया गया है। जिला परिषद अलका बताई है कि
ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि रात में जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर के माध्यम से पिछले एक महीनों से खुदाई चालू था । ग्रामीणों ने जब इस बाबत वर्तमान मुखिया पति एवं आरोपी पप्पू कुमार झा से इस सम्बंध में पूछा तो इन्होंने विभागीय आदेश होने की बात कह कर ग्रामीणों को डांट फटकार लगा कर भगा देते थे ।
लेकिन जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने किसी भी विभागीय मंजूरी की सिरे से नकार दिया है । इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य अलका झा ने कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया है ।