मई दिवस पर श्रम विभाग ने किया कार्यक्रम आयोजन
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते
मधुबनी
मई दिवस के अवसर पर श्रम अधीक्षक राकेश रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को श्रम अधीक्षक कार्यालय मधुबनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुबनी सदर तथा संजय कुमार जिला समादेष्टा होमगार्ड सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी विभिन्न श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, विभिन्न प्रखंडों से आए हुए श्रमिक, विभिन्न नियोजकों के प्रतिनिधि एवं उनके कामगार उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंच संचालन हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली के द्वारा किया गया । हितेश कुमार के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मियों तथा अन्य व्यक्तियों को मई दिवस के इतिहास तथा इस दिवस की प्रासंगिकता के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्रम अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुबनी सदर, जिला समादेष्टा होमगार्ड, निर्माण कामगार संघ के जिला महासचिव दिनेश भगत, एटक के जिला महासचिव सत्य नारायण राय, श्रमिकों एवं नियोजक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात श्रम अधीक्षक के द्वारा जिला समादेष्टा होमगार्ड तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुबनी सदर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।श्रम अधीक्षक के द्वारा अपने स्वागत भाषण में सर्वप्रथम मधुबनी जिले के सभी लोगों विशेषकर श्रमिकों एवं कामगारों को मई दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा उपस्थित सभी व्यक्तियों को श्रम संसाधन विभाग मधुबनी की टीम के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कुल 29 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया जिसमें 10 आवेदन स्वाभाविक मृत्यु की दशा में ₹30000 अनुदान भुगतान हेतु जबकि 18 आवेदन दुर्घटना मृत्यु की दशा में ₹100000 अनुदान भुगतान हेतु स्वीकृत किए गए जबकि एक आवेदन असाध्य रोग हेतु ₹25000 की स्वीकृति दी गई। इस कार्यक्रम में मिहिर कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडोल, गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली, संतोष कुमार पोद्दार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा, चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर , प्रेम कुमार शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर, कार्यालय कर्मी मोहन राम समाज आयोजक एवं मनोज कुमार गुप्ता डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।