December 24, 2024

आंबेडकर परिचर्चा का आयोजन गांव स्तर तक ले जाकर बहुजनों, गरीबों, शोषितों को अवगत कराया जाये:-विधायक

0

मंच पर उपस्थित नेतागण
बेनीपट्टी
राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के द्वारा अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन बेनीपट्टी के विवाह भवन में मंगलवार को किया गया। परिचर्चा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामवरण राम ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री राम लखन राम रमण, रामवतार पासवान,उमाकांत यादव, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, वरिष्ठ नेता राजेश यादव, सुरेश चंद चौधरी, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाया जा सके। ताकि दलितों, शोषितों को मुख्य धारा में जुड़ने का मौका मिले। उन्होंने कहा बीजेपी संविधान को तोड़ मरोड़ कर अंबेडकर का अपमान कर रहा है।उनका कहना था कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन जनसंघ से जुड़े लोग अंग्रेजों से मिले थे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जिसने हत्या की थी, उसी हत्यारे नाथूराम गोडसे की बीजेपी जयंती और पुण्यतिथि मनाती है।राजद जिला अध्यक्ष बीर बहादुर राने कहा कि आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है।जिसमे हमें हालातों को ठीक करने के लिए आंबेडकर के विचार धारा को आत्मसात करने की जरूरत है।आंबेडकर परिचर्चा का आयोजन गांव स्तर तक ले जाकर बहुजनों, गरीबों, शोषितों को अवगत कराया जायेगा। समाज के पिछड़े तबके के लोगों को पार्टी से भी जोड़ने का काम किया जायेगा। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि पार्टी जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर आंबेडकर के विचारधारा को अपनाकर दलितों और पिछड़ों के विकास के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में विजय यादव साहिब सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!