मां सीता का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
दीपोत्सव मनाते
मधुबनी
मां सीता प्राकट्योत्सव सीता नवमी के अवसर पर मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता सहयोगियों द्वारा जगह जगह अलग अलग रुप से मां सीता का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में मिथिला वाहिनी के प्रधान कार्यालय पर भी मातृशक्तियों द्वारा मां सीता की पूजा अर्चना की गई तथा इस अवसर पर सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव भी मनाया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान कार्यालय प्रमुख श्रीमती कल्याणी कुमारी ने उपस्थित लोगों को आज के दिन की महत्ता बताते हुए मां सीता से प्रेरणा लेने का आग्रह किया उन्होने कहा कि यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि मां सीता का प्राकट्य मिथिला में हुआ जिस कारण वे मां मैथिली के नाम से भी जानी जाती हैं।
वह प्रभु राम के साथ साथ मिथिलावासी की भी शक्ति हैं। हम सबको घर घर में हर्षोल्लास के साथ सीता नवमी मनाना चाहिए। मिथिला वाहिनी इस दिशा में लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस अवसर पर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सुलेखा देवी पुनम देवी, चुन-चुन देवी, फुलो देवी, अनारो देवी, राधा देवी अनिता देवी सहित अन्य अन्य कार्यकर्ता सहयोगी और स्थानीय सनातनी धर्मावलंबी उपस्थित थे।