सुप्रिया कुमारी बनी खिरहर थाना अध्यक्ष
सुप्रिया कुमारी
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने आदेश पत्र जारी कर जिले के 5 पुलिस पदाधिकारियों को तबादला किया है। जिसमें जयनगर थाने के सुप्रिया कुमारी को खिरहर थाना अध्यक्ष बनाया है। खिरहर थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार को पुलिस लाइन पदस्थापित किया है। इसी तरह पंडोल से विपिन कुमार को ललमुनिया ओपी अध्यक्ष बनाया है नगर थाना से राज केशव को बाबूबरही एवं पुलिस केंद्र से रामप्रीत को पंडोल थाना मैप पदस्थापित किया है।