December 23, 2024

माँ सीता के जन्मोत्सव सीता नवमी उत्सव के रूप में मनाया गया

0

भव्य शोभायात्रा
मधुबनी
मां सीता प्राकट्योत्सव सीता नवमी के पुण्य अवसर पर मिथिला वाहिनी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राम जानकी मंदिर बेलाराही झंझारपुर में सीता नवमी उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया साथ ही इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जो कि बेलाराही से चलकर पंचानाथ महादेव मंदिर थाना चौक राम चौक महन जी गली झंझारपुर बाजार लंगड़ा चौक सरकारी प्रखंड कार्यालय से अनुमंडल अस्पताल होते हुए पुन: माँ पोखर हनुमान जी मंदिर,धनेश्वरनाथ महादेव मंदिर से राम जानकी मन्दिर बेलाराही पहुंची जिसमें मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता सहयोगियों के आलावे बड़ी संख्या में माता बहन मातृशक्ति सहित स्थानीय लोगों के साथ ही सनातन धर्मावलंबी माता सीता पर आस्था और विश्वास रखने वाले लोग शामिल थे। शोभायात्रा रथ यात्रा के क्रम में जगह जगह शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शर्बत, ठंडा पानी व अन्य पेयजल की व्यवस्था स्थानीय लोगों और मिथिला वाहिनी के सहयोगियों और कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी। जिसमें प्रमुख रूप से लंगड़ा चौक पर रविन्द्र फुल भंडार व उनके सहयोगियों द्वारा रसना शर्बत की व्यवस्था थी। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला प्रमुख राजकुमार मंडल ने किया जिनमें उनके साथ रामलाल तांती, सतीश कुमार मिश्रा, वैजनाथ पासवान, पिंटु दास मुख्य रुप से लगे हुए था। शोभा यात्रा के साथ मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव भी साथ साथ चल रहे थे तथा आज के दिन की महत्ता के बारे में लोग को बता रहे थे कि आज ही के दिन माँ सीता का प्राक्ट्योत्सव दिवस है इसलिए आज का दिन मिथिला वासियों सहित सभी सनातन धर्मावलम्बीयों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण और पावन दिन है जिसे हम सब माँ सीता के जन्मोत्सव सीता नवमी उत्सव के रूप में मनाते है। हम सभी को आज के दिन विशेष रुप से माँ सीता का जन्मोत्सव घर घर में मनाना चाहिए और उनकी पूजा अर्चना कर कम से कम एक दीप प्रज्जवलित करना चाहिए। माँ सीता के आशीर्वाद से पुनः मिथिला और मिथिलावासी प्रसन्न धन धान्य से परिपू्र्ण और खुशहाल होंगे। उनके साथ संरक्षक टीम के सदस्य श्री विजय कुमार यादव, श्री शिव कुमार मिश्र सहित समाजसेवी नवीन ठाकुर , डा राम नरेश पासवान, राउत, लाल मिश्र, बबलु सदाय, लक्ष्मण सदाय,जगदीश मंडल, बुधिया ‌देवी,‍स‍ंझा देवी, लक्ष्मी देवी, प्रमिला देवी सहित अन्य श्रद्धालु जन शामिल थे। भव्य शोभा यात्रा से पूरा नगर भक्तिमय बना हुआ था और चारों ओर माँ सीता सहित मिथिला धाम की जय जयकार हो रही थी। कार्यक्रम के समापन पर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया साथ ही मिथिला वाहिनी द्वारा श्रद्धालु एवं कार्यकर्ताओं को सत्तु का शर्बत पिलाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!