सीयाराम शब्द की महिमा गान से अहिलौकिक व परलौकिक कल्याण संभव:-लंबोदर
मधुबनी
मधुबनी मुख्यालय स्थित बुद्धनगर के कुलशील परिसर में शनिवार को जानकी नवमी उत्सव समारोह का भव्य आयोजन हुआ। अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों सहित साहित्यकारों ने मां जानकी की उत्कृष्ट मिथिला पेंटिंग चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।कलाकार सोनी झा द्वारा तुलिका उकेरित मां जानकी व भगवान श्रीराम के महफा पर सवार का अप्रतिम चित्र की भाव परक रूप देखते बनी।माता जानकी नवमी की उत्साहपूर्ण कार्यक्रम की प्रारम्भ किशोरी जी की वंदना से हुई। अवसर पर ” मां जानकी तें मिथिलांचल” बैषयिक सम्भाषण प्रस्तुत की गई। वक्ताओं ने कहा कि सीयाराम शब्द की महिमा गान से अहिलौकिक व परलौकिक कल्याण संभव है।मां जानकी की वंदन मात्र से सभी कष्टों का निवारण स्वतः स्फूर्त हो जाती है।