सीएसपी संचालक से लूट मामले का उद्भेदन, एक अपराधी गिरफ्तार:-एसडीपीओ नेहा कुमारी
हरलाखी थाना में प्रेस वार्ता कर खुलासा करते एसडीपीओ
हरलाखी
हरलाखी थाना की पुलिस ने सीएसपी संचालक से दो लाख 43 हजार की लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार अपराधी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी शुभाष यादव के रूप में किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठीत एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अनोज कुमार व खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने अपराधी के पास से लुटे गए बैग में रखे तीस हजार रुपये, सीएसपी ग्राहकों की 10 पासबुक एक आधार कार्ड समेत देशी कट्टा में उपयोग होने वाली दो मैंगजिन भी बरामद की है। उक्त बातों की जानकारी शनिवार को बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने दी है। डीएसपी नेहा कुमारी ने दावा किया है कि मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इसके लिए टेक्निकल टीम के मदद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। विदित हो कि विगत 20 अप्रैल को स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी सीएसपी संचालक संत राय के साथ बेनीपट्टी कौआहा धपहरटोल के निकट दिन दहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दो लाख 43 हजार रुपये लुट कर फरार हो गया थे। वही प्रेसवार्ता में हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, एसआई आदित्य कुमार, एएसआई अबूल कलाम, आरपी प्रसाद, ध्यानी पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।