देसी कट्टा के साथ भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार:- एसडीपीओ
प्रेसवार्ता कर जानकारी देते डीएसपी
जयनगर
जयनगर व खजौली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव में छापामारी करते हुए देशी कट्टा गोली एवं भारी मात्रा में शराब लदी वाहन के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में शराब का खेप नेपाल सीमा से लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव के रास्ते कोरहिया जाने वाला है। सूचना को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी को लेकर एक टीम का गठन करते हुए जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार व खजौली थानाध्यक्ष अजित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से कोरहिया गांव में छापेमारी कर शराब लदे दो चार चक्का वाहन एवं एक मोटरसाइकिल के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य तस्कर पुलिस को देखते हुए फरार हो गया। तलाशी लेने के क्रम में शराब तस्कर के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व 8 एमएम का एक गोली बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि सभी से पूछताछ करने पर बताया कि शराब का खेप नेपाल के लगदी योगिया बॉर्डर से पचहर के रास्ते कोरहिया गांव लाया गया। शराब लदे वाहन के आगे लाईनर का काम करने वाले मोटरसाइकिल चालक हथियार के साथ शराब लदे वाहन का स्काॅट कर रहा था और शराब को जिले के अन्य जगहों पर खपाने वाला था। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें छः लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के पचहर गांव निवासी श्याम कुमार पूर्वे, कोरहिया गांव निवासी विजय कुमार यादव एवं लदनियां थाना क्षेत्र के हरही गांव निवासी दुर्गेश कुमार यादव शामिल हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बिना नंबर के स्प्लेंडर, एक पीकप बीआर 07जीबी 7947,एक स्कार्पियो यूपी 21 भी 9818, 42 सौ बोतल नेपाली देशी शराब, 43 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब, 4 मोबाइल एवं एक लोडेड देशी कट्टा व एक 8 एमएम का गोली बरामद किया गया । एसडीपीओ ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के पचहर गांव निवासी सुमित यादव, सुभाष साह, गोबराही गांव निवासी अजीत यादव, उज्जवल कुमार व देवेन्द्र कुमार यादव लदनियां थाना क्षेत्र के सिमरा टोल योगिया गांव निवासी लक्षमण यादव के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआई बीडी राम समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें ।