नवमी उत्सव पर शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक
बैठक करते मिथिला वाहिनी के सदस्य
मधुबनी
राम जानकी मन्दिर बेलारही झंझारपुर के परिसर में सीता नवमी के अवसर पर आयोजित सीता नवमी उत्सव सह शोभा यात्रा के निमित मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता, सहयोगी और स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला प्रमुख श्री राजकुमार मंडल नै किया। बैठक में मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली तथा सभी लोगों से मिलजुलकर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा घर घर में सीता नवमी उत्सव मनाने का आग्रह किया। बैठक में तय हुआ कि सभी लोग सुबह 6 बजे राम जानकी मन्दिर बेलारही झंझारपुर पहुँच जायें जहां माँ सीता नवमी उत्सव मनाते हुए सात बजे शोभा यात्रा निकल जायेगा जो कि मंदिर से शुरू होकर थाना मोड़, राम चौक,बड गाछ कन्हौली, झंझारपुर बाजार,लंगड़ा चौक राम जानकी मन्दिर अदलपुर होते हुए पुनः अनुमंडल कार्यालय के बगल से बेलारही पहुंचेगी।इस अवसर पर जगह जगह श्रद्धालुओं के द्वारा शर्बत की व्यवस्था भी की जा रही है। सभी लोगों को शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। बैठक में श्री रामलाल तांती, पिंटु दास,लक्ष्मी नारायण यादव,बुधिया देवी,संझा देवी,लक्ष्मी देवी,प्रमिला देवी,राम सुन्दर यादव,मोहन मंडल,इंद्र कुमार राय,जगदीश मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।