जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता पर युवाओं की सहभागिता” विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
माल्यार्पण करते एसडीएम
मधुबनी
यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित एवं नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के तत्वावधान में डीआरडीए, मधुबनी के सभागार में शुक्रवार को “जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता पर युवाओं की सहभागिता” विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपाथित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन का विश्व के सभी देशों की भांति भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा बड़ी धनराशि खर्च की जाती है। जिसका सदुपयोग जनकल्याण के दूसरे कार्यों में भी किया जा सकता है। ऐसे में, हम सभी को साकांक्ष होकर जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव को रोकने की दिशा में कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में युवाओं को संवेदनशील होना होगा और जलवायु संरक्षण के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के जिला युवा पदाधिकारी, मनीष कुमार ने जल संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता से समृद्धि विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं युवाओं से अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर नेतृत्व करने का आह्वान किया।इस अवसर पर आगत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सूरज कुमार, आदित्य चौधरी, पूजा कुमारी, मुरली कुमारी, कोमल कुमारी, दीपिका कुमारी, अविनाश कुमार, राधा कुमारी सहित 50 से अधिक युवा स्वयंसेवक शामिल हुए।