December 24, 2024

जातिगत आधारित जनगणना कार्य समय सीमा के अंदर सम्पूर्ण डेटा प्रखण्ड कार्यालय में जमा करने का दिया आदेश:- एसडीएम

0

बैठक करते एसडीएम मनीषा
बेनीपट्टी
जाति आधारित गणना कार्य में तेजी लाने एवं अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में तथा नगर पंचायत कार्यालय, बेनीपट्टी मे वरीय प्रभारी पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा के द्वारा बेनीपट्टी प्रखंड एवं नगर पंचायत बेनीपट्टी के सभी गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आहूत की गई। एसडीओ द्वारा उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों से क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गयी एवं उसे बैठक में मौजूद आईटी सहायक के द्वारा तत्काल समाधान कराया गया‌ । एसडीओ द्वारा बताया गया कि बेनीपट्टी प्रखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं है। ऐसे में सभी पर्यवेक्षक क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए भौतिक रूप से प्रपत्रों का संग्रहण 2 मई तक अवश्य कर लेंगे, साथ ही प्रतिदिन संग्रहित पपत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि करते रहेंगे जिससे कि एक साथ काम का बोझ न बढ़े । सभी पर्यवेक्षकों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए प्रगणकों को आने वाली समस्याओं को दुरुस्त करने एवं प्रतिदिन किसी भी समय एक बार उनके साथ बैठक अवश्य करने का निर्देश एसडीओ द्वारा दिया गया। बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी रवि रंजन द्वारा सभी पर्यवेक्षकों को बताया गया कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होती है तो वे बेनीपट्टी प्रखंड के आइटी सहायक अथवा मुझसे संपर्क कर इसका निदान अवश्य करबा लें। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, अनुमंडल में जाति आधारित गणना का कार्य देख रहे ललित कुमार ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मंडल, अमित कुमार, मकसूद आलम, मनोज कुमार, अनिल कुमार, रविन्द्र झा सहित सभी गणना पर्यवेक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!