December 24, 2024

एक देसी पिस्टल जिंदा गोली भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0

जयनगर थाने में जब्त शराब
मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर,खजौली थाना ने ग्राम-कोरहिया मे छापामारी कर पिकअप, स्काॅर्पियो, मोटरसाईकिल, देशी कट्टा, गोली एवं भारी मात्रा में देशी,विदेशी शराब के साथ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। श्याम कुमार पूर्वे, पिता-राम नारायण पूर्वे, ग्राम-पचहर, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी, विजय कुमार यादव, पिता-राम त्रिपाल यादव, ग्राम-कोठिया, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी,दुर्गेश कुमार यादव, पिता-जालिम यादव, ग्राम-हरही, थाना-लदनियाॅ, जिला-मधुबनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!