बैंको में कार्यरत सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी, इमरजेंसी अलार्म, बैंक सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हो:-एसपी
बैंक के प्रबंधक के साथ बैठक करते एसपी
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष मे बैंको के सुरक्षा से संबंधित जिला स्तरीय सुरक्षा समिति डीएलएसी की बैठक की । बैठक का अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने किया। जिला मुख्यालय मधुबनी, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र मधुबनी, अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया मधुबनी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, कोटक बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में बैंको में कार्यरत सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी, इमरजेंसी अलार्म, बैंक सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम एवं बैंकों में घटित होने वाले अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कतिपय बिन्दुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई बैंक के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का भी व्यवस्था किया गया।