December 24, 2024

जब प्रशासनिक अराजकता फैलती है, तो भ्रष्टाचार बढ़ता ही है: वेंकटेश चौधरी

0

बिहार में शराब, बालू माफिया को संरक्षण दे रही सरकार: वेंकटेश चौधरी
 वेंकटेश चौधरी
बेनीपट्टी
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेंकटेश चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जब प्रशासनिक अराजकता फैलती है तब भष्टाचार बढ जाता है, यही स्थिति बिहार में बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा की घोषणा तो कर दी लेकिन उसमें भी पेंच लगा दिया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का जनता दरबार सलेक्ट और क्लेक्ट पर आधारित है, जिसमें अधिकारी चुनिंदा लोगों का चयन करते हैं और मुख्यमंत्री के सामने अपनी शिकlयतों को रखते है। जबकि भाजपा का सहयोग कार्यकम खुला है, जिसमें वे सभी लोग आ सकते हैे। भाजपा नेता श्री चौधरी ने कहा कि विपक्ष के दबाव में शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा की घोषणा तो कर दी लेकिन उसमें भी पेंच लगाया है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से आंख की रोशनी खेा चुके और विकलांग हुए लोगों और पीडित लोगों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग शराब और बालू माफिया से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में भ्रष्टचारियों और अपराधियों के सम्मिलित होने के बाद बिहार में दर्जनभर से ज्यादा हत्याएं हो रही है, उनको भी सरकार मुआवजा क्यांे नहीं दे रही है। आखिर हत्या के लिए दोषी तो सरकार ही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व ही शराब के धंधे में लिप्त जदयू के बडेे नेता के भतीजा नजर आए, गोपालगंज चुनाव में शराब के फैक्ट्री का मालिक राजद का उम्मीदवार बना, कुढ़नी में शराब पीने वाला जदयू का उम्मीदवार बना, क्या इसका जवाब मुख्यमंत्री नहीं देंगे। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शराबबंदी ही क्यों पूर्व नशाबंदी की बात कही थी, लेकिन आज बिहार को उड़ता पंजाब बनाने का खेल हो रहा है। बालू माफिया द्वारा खनन विभाग के अधिकारियों को पीटे जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा कि जब सत्ता में ही माफिया बैठ गए हैं, तो ऐसे लोगों की हिम्मत तो बढेगी ही। जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का। उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकवादी, उग्रवादी, अपराध और भ्रष्टाचारियो का मनाबेल तोडने का काम करती है। बिहार में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां भी सरकार वहीं काम करेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!