शिव पार्वती के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ स्थापना
कार्यक्रम में उपस्थित पंडित
खजौली
खजौली प्रखंड के बेंता गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर के परिसर में शिव पार्वती के मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ हर्षोल्लास से स्थापना किया गया।इस दौरान आचार्य तरुण झा ने पुजारी वीरेंद्र झा को वैदिक मंत्रोचारण के साथ शिव पार्वती की प्रतिमा को विधिवत रूप से करवाया गया।इस दौरान स्थापना से पूर्व ही शिव पार्वती को पुजारी वीरेंद्र के अगुआई में प्रतिमा को पूरे गांव का परिक्रमा करवाया गया।वही इस दौरान सावा लाख पार्थिव महादेव की पूजा किया गया।वही पंडित तरुण झा ने बताया की ॐ नमः शिवाय महामंत्र की नाम जाप मात्र से लोगों का कल्याण होते है। सनातन के लोगों को नित दिन पार्थिव महादेव की पूजा अर्चना करना चाहिए ।वही पुजारी वीरेंद्र झा ने बताया की सम्पूर्ण ग्रामीण के सहयोग से राधा कृष्ण मंदिर के परिसर में बने महादेव मंदिर शिव पार्वती व नंदी की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ सम्पूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से स्थापना किया गया है।शिव पार्वती की प्रतिमा को स्थापना को लेकर सम्पूर्ण गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।इस मौके पर मुखिया श्रीमोहन झा,रोहित झा,राहुल झा,रितेश कुमार मिश्र, फिरण मुखिया,राधेश्याम झा,प्रदीप कुमार झा,धीरेंद्र झा,देवेंद्र झा,लक्ष्मण झा,चंद्रभूषण झा,मनीष झा,रूपेश कर्ण,प्रमोद सिंह,आनंद कर्ण,रामसागर मुखिया, राजे मुखिया,सुधाकर झा,सुरेंद्र दास,रितेश कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे