दो अग्नि पीड़ित को अग्नि सहाय मद से मिला 9800 का चेक दिया
चेक देते डीसीएलआर
बिस्फी
बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय में बुधवार को बिस्फी में दो अग्नि पीड़ित तेघरा गांव निवासी मंजुला देवी और अनीता देवी को अग्नि सहाय मद के प्रति अग्नि पीड़ित को 9800 रुपया का चेक प्रदान किया। यह चेक बेनीपट्टी डीसीएलआर राजू कुमार एवं बिस्फी अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने अंचल कार्यालय कक्ष में दोनों पीड़ितों को दिया। इस राशि से अग्नि पीड़ित को अनाज,वस्त्र,बर्तन आदि खरीदने की सलाह दिया गया। इस मौके पर समाजसेवी बबलू कुमार सहित कई अंचल कर्मी मौजूद थे।