कार्य में कोताही बरतने वाले पर किया जाएगा विभागीय कार्रवाई एसडीएम मनीषा
जांच करती एसडीएम मनीषा
बेनीपट्टी
जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देशानुसार बुद्धवारी जांच के क्रम में बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी पंचायत की जांच अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा के द्वारा किया गया। जांच के क्रम में सर्वप्रथम राजकीय मध्य विद्यालय धकजरी एवं उच्च विद्यालय धकजरी की जांच की गई ।
जहां विद्यालय में छात्र तथा शिक्षकों की उपस्थिति, उपलब्ध न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं इत्यादि का अवलोकन किया गया। इसके बाद वार्ड संख्या 5 मे जल नल योजना, गली नाली योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र सं संख्या 94 एवं 93 तथा मनरेगा हो रहे नाला उड़ाही के कार्यों का अवलोकन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों से भी बात कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। संजय कुमार महतो एवं महिमा कान्त झा के जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच भी अनुमंडल पदाधिकारी ने किया ।अंत में पंचायत भवन पहुंचकर कर्मियों की उपस्थिति एवं इनसे जुड़े सेवा के संबंध में आम लोगों से जानकारी ली गयी तथा वर्तमान में चल रहे जाति आधारित गणना के संबंध में गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी एसडीओ के द्वारा दिया ।
जांच के समय ग्राम पंचायत राज धकजरी की मुखिया मालती देवी, सरपंच कांति देवी, पंचायत सचिव कृष्णदेव गिरि , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जितेन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी देव दीप , कचहरी सचिव रंजीत पासवान, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमाय, कार्यपालक सहायक केशव कुमार एवं वार्ड सदस्यगण भी उपस्थित थे। पंचायत के जांच उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने अधिकारियों को कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने एवं आम लोगों तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें कार्य में कोताही बरतने वाले पर किया जाएगा विभागीय कार्रवाई।