विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य कर आम लोगों तक उपलब्ध कराएं:- डीएम
स्थल की जांच करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा निर्देश पर जिले के वरीय अधिकारियों,बीडीओ एवं सीओ ने जिले के चयनित 65 पंचायतों में बुधवार को पहुँचकर पंचायतों में चल रही योजनाओं,विकास कार्यो आदि का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के बाबूबरही प्रखंड के ग्राम पंचायत पंचरुखी का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंचायत में चल रही नल जल योजना, आगनवाड़ी केंद्र व जन वितरण प्रणाली की दुकान सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीपीआरओ परिमल सह वरीय अधिकारी खुटौना प्रखंड ने खुटौना के मझौरा पंचायत का औचक निरक्षण किया। जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जांच क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को आम लोगों तक गुणवत्ता कुल पहुंचाने का प्रयास किया जाए इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत के कर्मचारियों को आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।