विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में बच्चे का समूह
मधुबनी
माँ जानकी सेना द्वारा आज तीसरे दिन विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मधुबनी के तिरहुत कॉलोनी व सौराठ मे आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता मे बड़ी संख्या मे युवक और युवतियों ने भाग लिया। माँ जानकी सेना के मुख्य सरक्षक मृत्युंजय झा ने कहा की माँ जानकी सेना मिथिला का सर्वांगीण उन्नति चाह्ती है,लोक कला के क्षेत्र मे मिथिला का नाम और कैसे उपर जाय यह एक प्रयास महोत्सव के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर कार्यक्रम का संचालन प्रो नितु झा ,दीपा झा ,गौरव भारद्वाज ,गौरव मिश्रा व सतीश मिश्र ने किया। इस प्रतियोगिता मे सभी के द्वारा बनाये गये मिथिला पेंटिंग का परीक्षण का माँ जानकी नवमी के दिन 29 अप्रैल को पुरस्कृत किया जायेगा।