मां जानकी सेना निरंतर युवाओ और मिथिला के नोनिहालो के भविष्य संवारने में लगीं हैं:-मृत्युंजय झा
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते
मधुबनी
माँ जानकी नवमी महोत्सव के दुसरे दिन सोमवार को नृत्य और संगीत प्रतियोगिता स्थानीय बाटिका होटल मे आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य संरक्षक मृत्युंजय झा,प्रसिद्ध व्यवसायी विष्णू राऊत,प्रसिद्ध व्यवसायी विनोद पमनानी ने संयुत रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक मृत्युंजय झा ने कहा की मां जानकी सेना निरंतर युवाओ और मिथिला के नोनिहालो के भविष्य संवारने के लिय णाए णाए प्रतियोगिता का आयोजन करती है ।माँ जानकी सेना का मकसद माता जानी का जय जयकार हो और मिथिला के विकास के साथ मौथिल दुनियां मे नाम रौसन करे और मिथिला सशक्त हो।इस अवसर पर विष्णू राऊत ने माँ जानकी सेना के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा की माँ जानकी सेना वास्तव मे बेहतर कार्य कर रही है और हमेशा मेरा इस पुनीत कार्य को बढाने मे भुमिका निभाउंगा। इस अवसर पर विनोद पमनानी ने माँ जानकी सेना का और विस्तार हो लोगो से अपील की आप सभी अधिक संख्या मे माँ जानकी सेना से जुडकर मिथिला को आगाए बढाये।इस प्रतियोगिता का संचालन गौरव भारद्वाज,दीपा झा, शिव कुमार महतो , शिवा साहनी द्वारा किया गया।