जाती आधारित गणना में लोहार की जाती कोड पर जताया विरोध
प्रदर्शन करते लोहार जाति के लोग
खजौली
खजौली रविवार को प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित लोहार कल्याण समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने किया वही संचालन जिला सचिव सत्यनारायण शर्मा ने किया।इस दौरान बैठक में उपस्थित जिला के विभिन्न प्रखंड से पहुंचे लोहार ने बिहार सरकार के द्वारा जारी जाती आधारित गणना में लोहार की जाती कोड पर विरोध जताते हुए सर्वसम्मति से निंदा करते हुए बिहार सरकार का भर्त्सना किया।वही बैठक के दौरान लोहार कल्याण समिति के सदस्यों ने एक स्वर में जाती आधारित गणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने कहा की बिहार में कमार कोई जाती नही है। लोहार ही मुख्य जाति है। जबकि जाति आधारित गणना में लोहार की मुख्य जाति से हटाकर कर उप जाति बना दिया गया है।वही उन्होंने कहा की जबतक बिहार सरकार के द्वारा लोहार को मुख्य जाति के रूप में अलग से जाति कोड निर्गत नही किया जाएगा तबकत लोहार कल्याण समिति के द्वारा जाति आधारित गणना को बहिष्कार करेंगे। वही जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने कहा की बिहार सरकार लोहार जाति को मुख्य जाति से हटाकर लोहार समुदाय के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है। गणना में लोहार को कमार जाति का उप जाति बताया गया है। जबकि लोहार एक स्वय मुख्य जाति है।उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा की लोहार जाति को मुख्य जाति के रूप में अलग से कोड निर्गत कर गणना का कार्य करावें।लोहार जाति को जबतक मुख्य जाति के रूप में अलग से कोड निर्गत नही होने पर जाति आधारित गणना कार्य को लोहार जाति बहिष्कार करेंगे।इस मौके पर राम उदगार शर्मा,चंदेश्वर ठाकुर,गुरुदेव ठाकुर,राम विलक्षण ठाकुर ,कमलेश ठाकुर , बिलटू ठाकुर,मुन्ना शर्मा, ओम प्रकाश,राजा मोहन शर्मा,दशरथ ठाकुर,दीपक शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।