नारी शक्ति से ही समाज व देश का होगा भला:-मृत्युंजय झा,
,,जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू
जानकी नवमी 29 अप्रैल को होगा फाइनल मैच
एक सौ से अधिक स्कूल के 12 सौ से अधिक छात्र व छात्राओं के बीच आयोजन,,
खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता में सफल हुई छात्राओं के साथ आयोजन समिति सदस्य
मधुबनी
नारी शक्ति से ही समाज व देश का भला होगा। नारी तो शक्ति का प्रतीक ही है। मां जानकी सेना के बैनर तले जानकी महोत्सव-2023 के लिए जिले भर के छात्र व छात्राओं के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर प्रतिभागियों व विद्वतजनों को संबोधित करते हुए मृत्युंजय झा ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि खेल, नृत्य व संगीत प्रतिस्पर्धा के माध्यम से जिले के छात्र व छात्राओं के बीच एक नया उत्साह जगाने का कार्य हर साल की भांति इस साल भी किया जा रहा है।
आयोजन समिति के श्रवण पूर्वे, विश्वनाथ कारक, नीतू झा, मदन मिश्र, अमरेश श्रीवास्तव, विश्वजीत कुमार, शिव कुमार महतो व अन्य ने बच्चों का हौसला आफजाई किया। वहीं खेल प्रतिस्पर्धा की मॉनिटरिंग कर रही दीपा झा ने बताया कि इसमें कबड्डी, कूश्ती, बॉलीबॉल, कराटे, खो खो, फुटबॉल, दौड़, क्रिकेट, नृत्य, संगीत व मिथिला पेंटिंग विद्याओं में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि एक सौ से अधिक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 12 सौ से अधिक छात्र व छात्रआों ने अबतक इन प्रतिस्पर्घाओं के लिए पंजियन कराया है। प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ वाटसन मवि में खो खो और खेल भवन में कबड्डी स्पर्धा के माध्यम से हुआ। कबड्डी बालिका वर्ग में राजनगर, खजौली व शिवगंगा के बीच मैच हुआ।
इसके लिए रेफरी के रुप में शंकर पासवान, देवन कुमार व शिवम गुप्ता थे। वहीं बालक वर्ग में राजनगर, खजौली, वाटसन सकूल, बाबूबरही व बिस्फी के बच्चे हिस्सा लिये। इसमें रेफरी के रुप में कहकशां परवीन, भारती, कल्याणी व प्रिया थे। बालक वर्ग में राजनगर पहले ही अपना स्थान बना चुका है। इसदौरान शिवगंगा बालिका प्लस टू की शिक्षिका डा. मीनाक्षी झा ने छात्राओं को खेल के लिए अपने में उत्साह कैसे पैदा करें इसकी जानकारी दी। स्टेट व नेशनल लेवल पर खेल चुकी सलोनी कुमारी, कोमल, कहकशां, भारती, विशाखा, मधु प्रसाद, मुस्कान व गुड़िया कुमारी ने इसमें भाग ले रही छात्राओं को कई महत्वपूर्ण टेक्निक से अवगत कराया।