December 24, 2024

भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0

जब्त शराब
मधुबनी
मधुबनी जिले के लौकहा थाना एवं मद्य निषेध, बिहार, पटना की टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को 3 मोबाईल एवं 1 कार पर लदा 208.005 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मोनु कुमार, पिता-गिरिवर सिंह, साकिन-कमल विहार, करपाल नगर दयालपुर, उतर-पूर्व, दिल्ली,सोनु कुमार, पिता-अशोक कुमार, साकिन-रघुवीर नगर गंज, थाना-रजौरी गार्डन, नई दिल्ली। हेमलता देवी, पति-गुरूदयाल, साकिन-ईस्ट ब्लाॅक, ई0-16, 4141 करौल बाग, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!