लूट कांड का उद्भेदन 2 घंटे में, आर्म्स के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीती रात रात्रि करीब 1:30 बजे रहिका थाना अंतर्गत ग्राम जगतपुर दुर्गा मंदिर स्थित नहर पुल के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा गेहूं तथा दवाई लदा दो ट्रक को बीच सड़क पर ई रिक्शा का बैरिकेटिग कर दोनों ट्रक के चालक एवं खलासी के साथ पिस्टल का भय दिखाकर मारपीट एक जख्मी करते हुए 3 मोबाइल और 25 हजार रुपैया सोने का एक हनुमानी लॉकेट और 10से12 बोरा गेहूं लूट की गई।उस घटना की त्वरित कार्रवाई करते हुए इस संबंध में रहिका थाना कांड संख्या 75 /23 दर्ज किया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में लूटी गई सामान अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया विशेष टीम में पुलिस पदाधिकारी राज किशोर कुमार, राहुल कुमार, नंद कुमार सिंह, रहिका थाना के सशस्त्र बल एवं तकनीकी कोसांग कर्मी के द्वारा अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि रहिका थाना अंतर्गत ग्राम जगतपुर स्थित बांसबिट्टी जीवछधार के पास जो अपराधी कर्मी लुट के सामान एवं पैसे का बंटवारा करने हेतु एकत्रित हुए हैं वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचना अनुसार चिन्हित स्थान पर पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर समी अपराध कर्मी भागने लगे ज जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से तीन अपराध कर्मियों को पकड़ा गया तथा तीन अपराधी भागने में सफल रहे घटना कार्य होने के 2 घंटा के अंदर पकड़ाए अपराध कर्मियों के पास से लूटा गया सामान रुपया घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा तथा देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया अपराध कर्मी रुपेश पासवान पिता दुखरण पासवान ग्राम जगतपुर, राहुल कुमार उर्फ स्विच ऑफ पिता प्रेम कुमार चौधरी ग्राम जगतपुर , हिमांशु पासवान पिता महेंद्र पासवान ग्राम रामपुरपाली थाना खजौली, जो कि जगतपुर निवासी सुनील पासवान पिता रामचंद्र पासवान का साला है। सभी को न्याय प्रक्रिया कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहुल कुमार आर्म्स एक्ट के तहत एक महीना पहले जेल से बेल पर छूट करके आया था और वही पुणह घटना का अंजाम दिया।