एक पिस्टल तीन जिंदा गोली के साथ युवक गिरफ्तार
मधुबनी
मधुबनी जिले के सकरी थाना को संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सकरी ओवरब्रीज के नीचे 01 व्यक्ति लाल सट पहने हुये घुम रहा हं। जिसकी गतिविधि संदिग्ध हैं। प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस पहूॅची तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा पकड़कर विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 01 लोडेड देशी पिस्टल (03 गोली), 01 मोबाईल एवं 1000 रूपया जप्त किया गया। पुछताछ करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान कुख्यात अपराधकर्मी भोला कुमार उर्फ विकास, पिता-शत्रुधन साह, साकिन-बसुआरा रहजन, थाना-नगर, जिला-मधुबनी के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।