त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, यह सुनिश्चित करें:-एसडीएम मनीषा
एसडीएम मनीषा
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय कक्ष में ईद उल फितर के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। एसडीओ श्रीमती मनीषा ने सभी थानाध्यक्षों , बीडीओ, सीओ को निर्देशित किया कि वे सभी अपने, अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। जिससे कि ईद उल फितर का त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, यह सुनिश्चित करेंगे। जिन, जिन थानों में शांति समिति की बैठक नहीं हुई है उन्हें हर हाल में 20 अप्रैल 23 तक बैठक कर लेने का निर्देश दिय गया साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि 20 एवं 21 अप्रैल को फ्लैग मार्च निकाला जाए। यह भी निदेशित किया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी चिन्हित बिंदुओं पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय पहुंचेंगे। बैठक मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी, बीडीओ बेनीपट्टी रवि रंजन, बीडीओ बिस्फी मनोज कुमार, बीडीओ मधवापुर राजेश कुमार, सीओ बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता, सीओ बिस्फी पूजा कुमारी, सीओ हरलाखी सौरभ कुमार, सीओ मधवापुर राम कुमार पासवान, सभी थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक रंजीत निराला एवं ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।
सरकार के द्वारा संचालित विकास योजनाएं आम लोगों तक उपलब्ध कराएं:-एसडीएम मनीषा
बेनीपट्टी
जिला पदाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी क्षीमती मनीषा ने बुधवारी विकास योजनाओं की जांच के क्रम में बेनीपट्टी प्रखंड के परजुआर पंचायत की राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना की जांच की। अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा ने जांच के क्रम में सर्वप्रथम पंचायत भवन परजुआर एवं ग्राम कचहरी कार्यालय परजुआर की जांच की गई। विभागीय कर्मियों के उपस्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मध्य विद्यालय परजुआर डीह, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 125 एवं 124 ,मध्य विद्यालय जेठियाही की जांच की। परजुआर पैक्स एवं सोचेन्द्र झा के जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच भी किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने वार्ड नंबर 9 में संचालित जल नल योजना, गली नाली योजना, सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों से मुलाकात कर इनकी अद्यतन स्थिति, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मनरेगा योजना की जांच की। जांच के समय ग्राम पंचायत राज परिवार के मुखिया पम्मी कुमारी, पंचायत सचिव भवेन्द्र मिश्र ,कचहरी सचिव पप्पू कुमार झा, रोजगार सेवक रंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य रेणू देवी, कार्यपालक सहायक अलका कुमारी एवं अन्य वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।