अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश,,
एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण,
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी श्रीमती मनीषा ने सोमवार को देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में आपातकालीन सेवा चालू पाया गया। जिसमें एक डॉक्टर अमित कुमार साह ड्यूटी पर तैनात थे। साथ ही एक सर्पदंश वाले मरीज मंजु देवी अस्पताल में भर्ती थी। लेबर रूम में कोई भी मरीज नहीं थी परंतु ड्यूटी पर जीएनएम मधुराज एवं एएनएम अंजली कुमारी उपस्थित थी। अस्पताल में डॉक्टर एवं अन्य कर्मियों का ड्यूटी चार्ट तथा आपातकालीन दवा की सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी ।
जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा द्वारा उपस्थित डॉक्टरों को निदेशित किया गया कि कर्मियों के ड्यूटी चार्ट संबंधी रोस्टर एवं आपातकालीन दवा की सूची डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करें। जिससे कि आम जनों को भी इसकी जानकारी मिल सके। इमरजेंसी कक्ष में सांप एवं कुत्ता काटने पर दी जाने व की दवा उपलब्ध पाया गया। इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी ने एनआईसीयू,लैब रूम एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। उनके साथ राजू कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपट्टी, अनुमंडल कर्मी रामाधीन साह एवं ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा कुमारी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी का शाम के समय औचक निरीक्षण करने से हड़कंप मच गया ।अस्पताल में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने कार्य में लग गए।