नगर पंचायत बेनीपट्टी में बल पूर्वक अतिक्रमण कराया गया खाली
जेसीबी से अतिक्रमण हटाते
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के निर्देश परसोमवार को बेनीपट्टी मुख्य बाजार के अतिक्रमण जेसीबी लगाकर खाली कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है पूरे बाजार की अतिक्रमण 2 से 3 दिन तक में खाली कराया जाएगा। अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण खाली कराने में जुटी हुई थी। बताया जाता है किकार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बेनीपट्टी के पत्रांक 177 दिनांक 24 मार्च 2023 के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दिये गए सूचना के आलोक में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य पथ एवं अन्य पथ में दुकानदारों एवं अन्य लोगों के द्वारा दुकान से बाहर दुकान की सामग्री रखकर सड़क अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे प्रायः बाजार के विभिन्न चौक पर घण्टों जाम लगने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है जिसके चलते कभी कभी इमरजेंसी रोगी को लेकर जा रहा एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाता है।इस पत्र में कार्यपालक पदाधिकारी द्वरा नगर पंचायत बेनीपट्टी के अंतर्गत अतिक्रमित सड़क को खाली करने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया था।अतएव नगर पंचायत बेनीपट्टी के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के मुख्य पथ एवं अन्य पथ में 17 अप्रैल 2023 को अतिक्रमण खाली करने हेतु विधि व्यवस्था का संधारण रखने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता एवं नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी इन्द्र कुमार मंडल को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण खाली करने हेतु पर्याप्त संख्या में थाना का पुलिस बल(महिला एवं पुरूष) के साथ स्वंय थाना अध्यक्ष श्री प्रसाद उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग करते नजर आये।इस मौके पर निरीक्षक नगर पंचायत बेनीपट्टी सत्यजीत कुमार मंडल, थाना के एस आई राम चन्द्र प्रसाद,एस आई मुकेश कुमार, एस आई मनोज कुमार,एएसआई संजीत कुमार, एएसआई देव कुमार शर्मा,एएसआई शेष नाथ प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।