80 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 9 अपराधी गिरफ्तार:-एसपी
पत्रकारों को जानकारी देते एसपी सुशील कुमार
मधुबनी
मधुबनी के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि मधुबनी पुलिस के द्वारा शराब एवं नशे के कारोबार एवं कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जाती रही है। इसी क्रम में-21.माच .23 को पंडौल थाना अन्तर्गत पश्चिम बंगाल के ब्राउन शुगर कारोबारी उमर शेख एवं मुजफ्फर हुसैन को 1005 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था, इस संबंध में पंडौल थाना कांड सं0-58/23, दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों एवं इन्टेलिजेंस के आधार पर गिरोह के अन्य 04 अपराधियों को 12. अप्रैल.23 को 237.32 ग्राम ब्राउन सुगर, नशीली दवाई, हथियार, रूपया आदि के साथ गिरफ्तार किया गया था, इस संदर्भ में जयनगर थाना कांड सं0-152/23, दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूछताछ के क्रम में आये गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी, जिस क्रम में कल -15. अप्रैल 23 को समय करीब 14ः00 बजे गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के तस्कर नशीला पदार्थ लेकर जयनगर आये हैं, जो शहीद चैक रेलवे ओभर ब्रीज के नीचे में है। पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष जयनगर के द्वारा इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक, मधुबनी को देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर से दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पु0अ0नि0 विपिन कुमार सिंह, पु0अ0नि0 रौशन कुमार परि0पु0अ0नि0 मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी, जयनगर एवं पैंथर सिपाही के साथ विशेष टीम गठित किया गया तथा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
विशेष टीम द्वारा सूचनानुसार जयनगर शहीद चैक, रेलवे औभर के नीचे पहुॅचा तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति .मो0 नईम एवं .मो0 हुमाॅयू कबिर, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का रहने वाला है, का विधिवत तलाशी लेने पर 100-100 ग्राम ब्राउन सुगर, एक-एक लाख रूपया, मोबाईल आदि बरामद किया गया। पकड़ाये दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर जयनगर बस स्टैण्ड के सामने रेलवे पानी टंकी के पास पहुॅच कर पम्प हाउस के चार दिवारी को घेराबंदी कर पश्चिम बंगाल मालदा जिला के पाॅच व्यक्ति .मो0 सरयुल शेख ,बाबर अली .मो0 जसीम .असमाउल हक .नशीब शेख तथा नेपाल सिरहा जिला के दो व्यक्ति .सोमन कुमार यादव .मनोज कुमार को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया गया, जिसका विधिवत तलाशी लेने पर 450 ग्राम ब्राउन सुगर, 58,050 भारतीय रूपया, 12700 नेपाली रूपया, वजन करने वाला मशीन, ब्राउन सुगर का उपयोग करने वाला सिल्वर कोटेड पेपर राॅल, मोबाईल, मोटरसाईकिल, आधार, ए0टी0एम, पैन कार्ड, बैग आदि बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि उक्त ब्राउन सुगर पश्चिम बंगाल के उमर शेख का है, ये सभी उसी के लिए काम करते हैं।
इस संबंध में जयनगर थाना कांड सं0-158/23, दिनांक-15.04.2023, धारा-8/21/22 छक्च्ै ।बज, के अन्तर्गत उमर शेख सहित 10 अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर सभी नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। काराधीन अभियुक्त उमर शेख को पंडौल थाना कांड सं0-58/23 से इस कांड में रिमाण्ड किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 हुमायॅू कबीर पिता-मेा0 यासुद्दीन, सा0-इस्मतपुर, थाना-कालियाचक, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल)।.मो0 नईम पिता-जाकिर अली, सा0-नूरा मोहम्मद मुंशी टोल, थाना-कालियाचक, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल)।मो0 सरयुल शेख, पिता-मो0 अज्जत शेख, सा0-शेख मोहम्मद मुंशी टोल बाबूनग्राम, थाना -कालियाचक, जिला-मालदा(पश्चिम बंगाल)।बाबर अली पिता-अताउल शेख, सा0-सुजापुर बाबूनग्राम, थाना-कालियाचक, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल)।.मो0 जसीम पिता-मो0 मजीरउद्दीन, सा0-सुजापुर बाबूनग्राम, थाना-कालियाचक, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल)। असमाउल हक पिता-महासेन, सा0-पूरब दहापरा बाबूनग्राम, थाना-कालियाचक, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल)।नशीब शेख पिता-माजिह शेख, सा0-केमतपाड़ा, थाना-कालियाचक, जिला-मालदा(पश्चिम बंगाल)।सोमन कुमार यादव पिता-सुखदेव यादव, सा0-नरहा, थाना-बलवा, जिला-सिरहा(नेपाल)।मनोज कुमार पिता-फुलेश कुमार शर्मा, सा0$थाना-गोल बाजार नगरपालिका, जिला- सिरहा (नेपाल)।सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
छापामारी कर 156 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पु0अ0नि0 सुरेन्द्र पासवान थानाध्यक्ष, लौकही को गुप्त सूचना मिली कि अर्जुन साह एवं महेन्द्र साह के द्वारा अपने घर में गांजा छुपाकर रखे हुए हैं। थानाध्यक्ष, लौकही द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु लौकही थाना के पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल के साथ सूचनानुसार ग्राम भवानीपुर, गोरयाही टोल पुरानी पोखर पहुॅच कर महेन्द्र साह के घर पर छापामारी किया । छापेमारी के क्रम में उनके के घर के बाहर वाले कमरे के अन्दर से 156 कि0ग्रा0 गांजा बरामद हुआ। घर से दोनों पिता, पुत्र महिन्द्रा साह एवं अर्जुन साह फरार पाये गये।
इस संबंध में कांड दर्ज कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।
50, हजार रुपए के इनामी अपराधी रोहित यादव पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार :-एसपी
जिला पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि
50,000 रूपया घोषित इनामी कुख्यात अपराधकर्मी रोहित यादव पिता-सहदेव यादव, सा0-राॅटी, मोहनपुर, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी को बिहार विशेष कार्यबल एसटीएफ के द्वारा शनिवार को पश्चिम बंगाल, कोलकाता से 10, लाख रूपया के साथ गिरफ्तार किया है। रोहित यादव पिता-सहदेव यादव, सा0-राॅटी, मोहनपुर, थाना-राजनगर, जिला- मधुबनी दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिले के राजनगर, बिस्फी, रहिका, खजौली, जयनगर, थाना में दर्जनों कांड अपराधिक अंकित है।