बेनीपट्टी एसडीपीओ सुश्री नेहा कुमारी ने पदभार किया ग्रहण, शराब माफियाओं पर होगी सख्ती से कार्रवाई:-नेहा कुमारी
एसडीपीओ नेहा कुमारी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में रविवार को नव पदस्थापित एसडीपीओ सुश्री नेहा कुमारी ने पदभार ग्रहण कर लिया ।उक्त समय बेनीपट्टी के पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद प्रीति कुमारी, जुली कुमारी, सहीत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। एसडीपीओ सुश्री नेहा कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण करने की कोशिश की जाएगी, वही शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधि व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को को मजबूती से काम करने का निर्देश दिया जाएगा। एसडीपीओ सुश्री नेहा कुमारी ने कहा कि अपराधियों को बेनीपट्टी क्षेत्र छोड़ देना होगा। क्योंकि अपराध पर भी शक्ति से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सजग बनाने के लिए वे खुद महिलाओं से मिलेगी और अपराध नियंत्रण पर कार्रवाई की जाएगी। मौके स्थानीय सभी पत्रकारों एवं मुकेश कुमार सिंह, रीडर रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।