एसडीएम ने बिस्फी प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण करती एसडीएम
बिस्फी
बिस्फी नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा ने शनिवार को बिस्फी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची। एसडीएम ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही सबसे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई ,आवास, शौचालय सहित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में विकास योजनाएं से संबंधित चल रहे कार्यो की विशेष जानकारी ली। नल जल योजना, शौचालय,आवास आदि योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की।एसडीएम ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के बाद कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।मौके पर बीडीओ मनोज कुमार,प्रभारी सीओ पूजा कुमारी मौजूद थे।