घर में आग लगने से एक बच्चे की मौत, हजारों की संपत्ति नष्ट
एसडीएम, सीओ, घटनास्थल पर निरीक्षण करते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र बररी पंचायत के वार्ड नंबर 3 फुलवरिया टोल में शनिवार के दिन आग लगने से एक बच्चे की मौत जलकर हो गई। वही हजारों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा, अंचलाधकारी पल्लवी गुप्ता, पुलिस पदाधिकारी प्रीति कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। घटना के संबंध में बताया गया कि एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लग गई ।
आग लगने के बाद डर से 5 वर्ष के बच्चे मोहम्मद सुल्तान घर में ही दुबक कर चौकी के नीचे छुप गया । जिसके कारण आग लगने से घर गिर गई और बच्चे की मौत जलकर हो गई। अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने बताई है कि सरकार के द्वारा सभी सहायता पीड़ित परिवार को 24 घंटे में उपलब्ध करा दिया जाएगा साथ ही राशन ,पानी,पोलोथीन, उपलब्ध कराई गई है। बताया गया कि एक ही घर जला है जिसमें रखी सभी संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता ने बताई की सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।