बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर जदयू कार्यकर्ता ने भीम चौपाल कार्यक्रम का किया आयोजन
माल्यार्पण करते चित्र पर
बेनीपट्टी
शुक्रवार को बेनीपट्टी बेहटा हाट स्थित सुहाग ज्वेलर्स के सामने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह के अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव व्यवसायिक उद्योग प्रकोष्ठ धर्मेन्द्र कुमार साह व जदयू के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में भीम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहाँ दर्जनों दलित महादलित समुदाय के लोगों को फूल माला व पाग दुपट्टा से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार साह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ0भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर सम्पूर्ण भारत वर्ष में सभी धर्मों को समान अधिकार दिलाने का काम किया जिसका नतीजा है कि आज हम सभी एक साथ खुली फिजाओं में सांस ले रहे हैं,बाबा साहेब के विचार और उनके मार्गदर्शन पर आगे भी चलते ही रहेंगे और संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्प्रता से निष्ठापूर्वक खड़े रहेंगे,बाबा साहेब के विचारों को जनजन तक पहुंचाने का काम हम और हमारी पार्टी लगातार करती रहेगी।इस अवसर पर श्री साह के अलावे वरीय जनतादल यूनाइटेड के नेता शशिभूषण सिंह,जदयू नेता शम्भू राय, राम गुलाम सहनी, जोगी राम,दुःखी राम,विनोद राम,राम सागर राम,युगेश्वर राम,दीपन राम,राम सोगार्थ राम,प्रह्लाद पासवान,बिकाऊ मुखिया,झरि राम,रमेश राम सहित दर्जनों दलित महादलि के लोग व कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।इस भीम चौपाल कार्यक्रम में सम्मान पाकर दलित समुदाय के लोगों ने बताया कि काफी खुसी हो रही है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने हमारे समाज मे ऊँच नीच का भेदभाव मिटाकर सभी लोगों को समान अधिकार दिलाया,संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।