December 24, 2024

राजद कार्यकर्ताओं ने संवैधानिक अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम का किया आयोजन।

0

कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण
बेनीपट्टी
रामजानकी धर्मशाला बेनीपट्टी के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में भारतीय संविधान के निर्माता बोधिसत्व, भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 132वें जन्म दिवस के अवसर पर संवैधानिक अधिकार सम्मेलन का आयोजन राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद नगर पंचायत बेनीपट्टी राम बरन राम की अध्यक्षता व पवन भारती के सफल मंच संचालन में सम्पन्न हुआ।उपस्थित लोगों ने जय भीम का नारा है,भारत देश हमारा है, जबतक सूरज चाँद रहेगा बाबा साहेब का संविधान रहेगा के नारों के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार संवैधानिक अधिकार की हकमारी कर रही है, जनविरोधी सरकार के खिलाफ करने वाले नेताओं को सीबीआई,ईडी का भय दिखा कर जनता की आवाज को बंद करने का कोशिश किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जीप सदस्य राजेश यादव,राम बरन राम,रिझन ठाकुर मुखिया ग्राम पंचायत राज सलहा, विजय यादव,पवन भारती,प्रीतम यादव पूर्व मुखिया,कामेश्वर यादव,मुसाफिर यादव,माले नेता श्याम पंडित,ज्ञाकान्त झा सहित दर्जनों राजद नेता सहित अन्य उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!