स्कॉर्पियो की ठोकर से बिजली मिस्त्री की मौत मचा बवाल
धरना देते आक्रोशित लोग
जयनगर
जयनगर थाना क्षेत्र के वाटरवेज चौक पर स्कार्पियो की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय प्राईवेट बिजली मिस्री की मौत ईलाज के क्रम में हो गई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की अहले सुबह से घटनास्थल पर एम्बुलेंस में लदे शव को रोक कर बांस बल्ला लगा कर टायर जलाते हुए मुख्य सङक को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थें। जिस कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया।घंटों सङक जाम होने पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार, सीओ सुधीर कुमार एसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों में राजद अध्यक्ष पूर्व मुखिया उमेश यादव, सरपंच जहांगीर हाशमी, पूर्व मुखिया इशहाक, शत्रुध्न यादव,ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत समेत अन्य लोगों के समक्ष वार्त होने के बाद सङक जाम को समाप्त कराते हुए पुलिस प्रशासन व परिजनों के सहयोग से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है ।मृतक की पहचान प्राईवेट बिजली मिस्री के रूप में थाना क्षेत्र के बलडिहा गांव के वार्ड नंबर 1 निवासी उम्र करीब 30 वर्षीय मो ताहिर पिता स्वर्गीय मो सलीम है।प्राप्त सूत्रों के अनुसार मृतक मो ताहिर बुधवार की रात करीब 9:30 बजे जयनगर बाजार से खरीदारी करने के बाद अपने घर बलडिहा गांव बाईक से जा रहा था। वाटरवेज चौक पर पहुंचने पर मृतक ने अपनी बाईक को धीमी कर मुख्य सङक को पार होने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम में बेला की ओर से एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मृतक के बाईक में ठोकर मारते हुए भागने लगा। वाहन की ठोकर से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया ।सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी डीएमसीएच रेफर कर दिया और रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह घटनास्थल वाटरवेज चौक पर बांस बल्ला लगा कर टायर जलाते हुए सङक जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थें।जाम स्थल पर सरपंच मो जहांगीर हाशमी, पूर्व सरपंच शत्रुध्न यादव, पूर्व मुखिया मो इशहाक, मो तैय्यब, मो ताहिर, मो हुसैन, मो इब्राहिम, मो जहीर एवं मो मुस्लिम समेत अन्य लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा मौखिक रूप से प्रशासन को वाटरवेज चौक स्थित सङक किनारे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके हैं। बावजूद प्रशासन के द्वारा उक्त स्थान से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जो घटना घटी है उसका मुख्य कारण अतिक्रमण हैं।मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी, आवास योजना का लाभ, परिवारिक लाभ एवं मुख्य सङक एनएच 227 वाटरवेज चौक पर ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे।घंटों सङक जाम रहने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और सीओ के साथ वार्ता होने पर सीओ सुधीर कुमार ने बताया कि सरकारी प्रक्रिया के तहत मृतक के परिजनों को सङक दुर्घटना के तहत चार लाख रुपये, परिवारिक लाभ एवं क्रिया कर्म के लिए कबीर अंत्येष्टि का लाभ देने की बात कही है।