मिथिला के संस्कृति और धरोहर के संरक्षण और संवर्द्धन में मिथिला वाहिनी कर रही है काम:- मिहीर झा
बैठक करते संगठन के लोग
मधुबनी
मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला इकाई की बैठक संगठन के जिला प्रमुख राज कुमार मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर के हनुमान जी मंदिर के परिसर में हुई। बैठक में आने वाले समय में मिथिला वाहिनी द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक को मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने संबोधित करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता और सहयोगियों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने संस्कृति और धरोहर के संरक्षण और संवर्द्धन में मिथिला वाहिनी के अभियान में आप सभी का योगदान प्रशंसनीय है। आज जब मिथिला के लोग अपना नव वर्ष भुल चुके हैं मिथिला वाहिनी सभी को अपने नव वर्ष मिथिला नव वर्ष जुड़ शीतल को मनाने हेतु जागरुक कर रहे हैं जो कि अपने आप मे सुखद सन्देश है। साथ ही इसी दिन मिथिला पुत्र वीर राजा सलहेस का जन्मोत्सव भी है जिसे मिथिला के लोग भूल चुके हैं मिथिला वाहिनी के प्रत्येक कार्यकर्ता और सहयोगियों का दायित्व एवं कर्तव्य है अपने वीर महापुरुषों एवं विभुतियों का स्मरण करना ओर आने वाले पीढीयों को उनसे जोड़ना तथा प्रेरणा देना। साथ ही आने वाले माँ सीता के जन्मोत्सव सीता नवमी मिथिला सहित पूरे विश्व में उल्लासपुर्ण और भक्तिमय माहौल में मने इसके लिए मिथिला वाहिनी के गुलाबीमय अभियान को घर घर पहुंचाना है। बैठक में जिला प्रमुख श्री राज कुमार मंडल ने जानकारी दी कि मिथिला नव वर्ष और राजा सलहेस जन्मोत्सव के अवसर पर झंझारपुर प्रखंड कार्यालय टिबरीवाल हाई स्कूल के समीप स्थित राजा सलहेस जी के मंदिर के पास 14 अप्रैल जुड़ शीतल के दिन सत्तु वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा साथ ही राजा सलहेस जन्मोत्सव भी मनाया जायेगा। बैठक को पंडित शिव कुमार मिश्र, रामलाल तांती, बबलु सदाय, लक्ष्मण सदाय, वैजनाथ पासवान, सतीश कुमार मिश्र, अर्जुन राम सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी सब उपस्थित थे।