अपराध भ्रष्टाचार तथा सुशासन अब नीतीश कुमार के एजेन्डे से बाहर- प्रफुल्ल
प्रफुल्ल कुमार ठाकुर
मधुबनी
कभी न्याय के साथ बिकास की बात करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए अब ये कोई मुद्दा नहीं है। बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से यही लगता है कि बिहार सरकार ने अपराधियों तथा भ्रष्टाचारियों के आगे आत्म समर्पण कर दिया है। टीम आरसीपी के वरिष्ठ सदस्य प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बिहार मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक तरफ हर दिन बैक लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं घट रही है दूसरी ओर हर धार्मिक आयोजनों के अवसर पर कही न कही सामाजिक सद्भाव भी खंडित हो रहें हैं लेकिन बिहार सरकार इफ्तार के आयोजनो मे व्यस्त होकर संवेदनहीन बनी हुई है जो दुखद है। श्री ठाकुर ने बिहार की ताजा सांप्रदायिक घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए कहा कि बुद्ध महावीर चाणक्य और कुंवर सिंह की धरती पर सामाजिक समरसता का खंडित होना दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री ठाकुर ने बिहार सरकार को हर मुद्दे पर विफल करार देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अब यहाँ के बिकास और कानून व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है वल्कि प्रधानमंत्री बनने के दिवा स्वप्न में वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। श्री ठाकुर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा शिक्षक नियमावली के संबंध में कैबिनेट की बैठक में की गयी घोषणाओं को डपोरशंखी बताते हुए कहा कि इनकी एक भी घोषणाओं पर अमल नही किया गया है और यह घोषणा भी सस्ती लोकप्रियता के लिए दिये गये बयानों के अलावा कुछ नहीं है।