December 24, 2024

लोकतंत्र का गला घोंटने को मोदी सरकार आखिर आमादा क्यों :- शीतलाम्बर झा

0

नुक्कड़ सभा करते कांग्रेसी
मधुबनी
नगर कांग्रेस कमिटी मधुबनी के तत्वाधान में अडानी मोदी महाघोटाले, अलोकतांत्रिक ढंग से कांग्रेस पार्टी के बरिष्ठ नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता रद्द करने एवं अडानी शेल कम्पनी में बेनामी बीस हजार करोड़ रुपये को लेकर जय भारत सत्याग्रह बैनर तले नगर अध्यक्ष अविनाश झा के अध्यक्षता में शहर व्यस्तम कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, शंकर चौक, बाटाचौक, थानामोर एवं बड़ी मस्जिद चौकों पर नुक्कड़ सभा किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा परम् मित्र अदानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटने को मोदी सरकार आखिर आमादा क्यों है ,बीस हजार करोड़ रुपये जो मनी लॉन्ड्रिंग के द्वारा विदेश भेजा जाता है और वही पैसा लौटकर हिंदुस्तान में अदानी के खाते में आता है वो रुपये किसका है मोदी सरकार जवाब क्यों नही देती चुप क्यों है, आज मधुबनी के लोग पूछता है इस महाघोटाले का जांच क्यों नही आखिर इसकी परदादारी क्यों कर रही है केंद्र सरकार और इस मामले को दबाने के लिए ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सदन में बोलने से रोका , संसद को म्यूट कर दिया और फिर भी राहुल गांधी की आवाज नही दबा सके तो खड़यँत्र कर राहुल जी की अफरा तफरी में सदस्यता ही छिन ली जिससे सदन में जे पी सी की मांग नही उठा सके पर यह लोकतंत्र की हत्या से कम नही है ,आज देश लूटकर विदेश भागने बाले आर्थिक भौगेरे भी विपक्ष को धमकी दे रहा है ,लुटेरा ललित मोदी कह रहा है वह राहुल गांधी पर मुकदमा करेगा यह किसके दम पर बोल रहा है इनके पीछे कौन है। इन्हें इतनी हिम्मत कहाँ से मिल रही है , प्रो झा ने इन सभी मुद्दों को लेकर अठारह अप्रैल को कांग्रेस पार्टी जिला समाहरणालय का घेराव करेगी एवं सत्याग्रह किया जाएगा जिसमे बड़ी संख्याओं में लोगों को भाग लेने का आह्वान किया। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य अमानुल्लाह खान ने कहा आज देश के करोड़ों लोगों के गाडी कमाई के रुपए जो एसबीआई और एलआईसी में लाखों करोड़ रुपया जमा था वह किसके आदेश से अदानी समूह में निवेश क्या गया जो आज डूबने के कगार पर है मोदी सरकार को जवाब देना होगा सबसे बड़ी बात है कि अदानी शेल कम्पनी में वह चीनी नागरिक कौन है देश जाना चाहते हैं राहुल गांधी जी सदन के अंदर और सदन के बाहर लगातार कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार एवं घटती अर्थव्यवस्था पर जावब मोदी सरकार से पूछते है तो करबाई की जाती है देश जान चुका है कि नफरत फैलाने से बहुत दिनों तक लोगों को बरगलाकर सत्ता में नही रह सकता है आखिर मोदी सरकार जांच से क्यों भागती है दाल में जरूर कुछ काला है ।नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करने बालों मे मो आकिल अंजुम,जय कुमार झा, अशोक प्रसाद, सुधीर झा, फ़ैज़ी आर्यन,मुकेश कुमार झा पप्पू, आलोक कुमार झा,राजीव शेखर झा, ऋषिदेव सिंह, प्रफुल्ल चन्द्र झा, महेश प्रसाद, विश्वनाथ पासवान, राजू यादव, विवेकानंद ठाकुर, आशुतोष झा, बिनय झा आदि थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!