December 23, 2024

वुशू चैंपियनशिप में रहिका की टीम बनी चैंपियनशिप, खजौली की टीम रनर अप

0

उद्घाटन करते अतिथियों
मधुबनी
रहिका प्रखंड के गुड्डी गाछी प्रांगण में 5वीं मधुबनी जिला स्तरीय वुशू चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों के 50 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में अर्जित मेडल के आधार पर ओवरऑल चैंपियन का खिताब मेजबान रहिका को मिला जबकि खजौली की टीम रनर अप तथा बासोपट्टी की टीम तीसरे स्थान पर रही। जिला वुशू संघ के अध्यक्ष सह बाल कल्याण समिति, सदस्य मन्टू कुमार, हरिशंकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य रविशंकर मिश्रा, नगर निगम मेयर प्रत्याशी गणेश महराण ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे अच्छे प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की बात कही मन्टू कुमार ने कहा कि आप अच्छा खेलेंगे तो जिले का नाम होगा और जिले का नाम होगा तो उनका भी नाम होगा। उन्होंने प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही मामूली अंतर से असफल रह जाने वाले खिलाड़ियों को निराश होने की जगह अगली बार के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने की बात कही इससे पूर्व विभिन्न भार स्पर्धाओं में मेडल खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वहीं सचिव सन्नी कुमार ने कहा कि खेल अच्छे स्वास्थ्य व अनुशासन की सीख देने वाला बताया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिव सन्नी कुमार ने किया। उन्होंने मधुबनी वुशू एसोसिएशन के माध्यम से मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों और ग्रामीण इलाकों से किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग वुशू सहित खेल में स्टेट सहित राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों खिलाड़ी देने की बात कही।

अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सुनील कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला वुशू संघ के सचिव सन्नी कुमार ने किया। मैच में ऑफिशियल के रूप में अमित कुमार चौधरी, रुचि कुमारी, आरती कुमारी, मिथुन कुमार ललित कुमार, रविंद्र कुमार शर्मा तथा रेफरी की भूमिका उमेश कुमार, परवेज आलम मो.परवेज आलम, जयकिशन कुमार ने निभाई।यह रहा प्रतियोगिता का परिणाम: सब जूनियर बालक वर्ग : अंडर-14 में शिव कुमार गोल्ड, प्रिंस कुमार गोल्ड, अर्जुन कुमार गोल्ड, रोशन कुमार गोल्ड, मो. आदिल गोल्ड, विशाल कुमार सिल्वर, समर कुमार सिल्वर, अभी कुमार ब्राउंज, विक्की कुमार ब्राउज, कुणाल कुमार ब्राउंज जूनियर बालिका वर्ग : अंडर-14 में निशा गोल्ड, शिवाली कुमारी गोल्ड, प्रीति कुमारी गोल्ड, पल्लवी कुमारी सिल्वर, नेहा कुमारी सिल्वर,साक्षी ब्राउंज सीनियर बालक वर्ग : में राजा कुमार गोल्डजूनियर बालक वर्ग : अंडर-18 में राहुल कुमार गोल्ड जुनियर बालिका वर्ग : मनीषा कुमारी गोल्ड, भारती कुमारी गोल्ड, प्राची कुमारी गोल्ड, कन्याकुमारी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!