अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर घटनास्थल पर दो की मौत ,एक गंभीर जख्मी
जयनगर
जयनगर थाना क्षेत्र के डीबी काॅलेज के समीप एनएच 527 बी पर बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वाहन चालक समेत दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया ।वहां से भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के राजपुताना मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय सतीश कुमार मुखिया पिता हरी लाल मुखिया एवं जनकपुरी आनंदपुर मुहल्ला निवासी 28 वर्षीय ओम प्रकाश कामत पिता पवन कुमार कामत शामिल हैं। जबकि घायल व्यक्ति में गोईत टोला निवासी 22 वर्षीय राजा सहनी पिता रामदेव सहनी है। घटना को लेकर घायल युवक की मां सावित्री देवी ने जयनगर थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरा पुत्र राजा सहनी टेंट का काम करता हैं। बीती रात करीब 11 बजे मेरा पुत्र राजा सहनी एवं उसका मित्र मृतक सतीश कुमार मुखिया एवं ओम प्रकाश कामत अपने मोटरसाइकिल से दुल्लीपट्टी गांव से जयनगर आने के क्रम में एनएच 527 बी डीबी काॅलेज पेट्रोल पंप के बीच किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे मेरे पुत्र का दोनों मित्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। अभी पीएमसीएच में ईलाज हेतु भर्ती हैं। घटना को लेकर जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्टि की है।