पुलिस ने 39 कार्टून अंग्रेजी शराब से लदे एक ट्रक को धर दबोचा,:-एसडीपीओ,
एसडीपीओ जानकारी देते
बिस्फी
बिस्फी बीती रात थाना क्षेत्र के बिस्फी चौक स्थित पीएनबी बैंक के निकट बिस्फी पुलिस ने 39 कार्टून अंग्रेजी शराब से लदे एक ट्रक को धर दबोचा। पुलिस जब रात्रि गश्ती में थी उसी समय किसी ने एक ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदे होने की बात की सुचना दी। थानाध्यक्ष राजकुमार राय एवं साथ में चल रहे एएसआई रविन्द्र चौधरी आदि ने ट्रक को अपने गिरफ्त में ले लिया। इसके साथ ही चालक सहित तीन लोगों को भी पुलिस अपने कब्जे में कर ली। इसके साथ ही पुलिस एक अपाची बाइक एवं तीन मोबाइल भी जब्त कर लिया। यह ट्रक वैशाली जिला के विरदीपुर थाना क्षेत्र से चलने की बात चालक ने स्वीकार किया है। एक लम्बे अंतराल के बाद इस तरह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पुलिस द्वारा जब्त किया जाना अभी थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को अंदेशा है कि यह शराब आस-पास के ही किसी शराब तस्कर ने मंगाया होगा। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बिस्फी थाना पर पत्रकारों को बताया कि तीन गिरफ्तार लोगों में दो बिस्फी डीह टोल का ही निवासी हैं।बिस्फी डीह टोल निवासी राजमोहन एवं दिलखुश कुमार बताए गए हैं।जबकि ट्रक चालक की पहचान वैशाली जिले के शत्रुघ्न राय के पुत्र मिथिलेश राय के रूप में हुई है। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर आरके निराला, थानाध्यक्ष राजकुमार राय, एएसआई रविन्द्र चौधरी, हरेंद्र राय,उदय सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।