विष्णु गुलाब फाउंडेशन पब्लिक स्कूल खुलने से लोगों में खुशी, गुणवत्ता के साथ दी जाएगी शिक्षा
पूजा करते निदेशक और परिवार
खजौली
खजौली प्रखंड के तारापट्टी गांव में विष्णु गुलाब फाउंडेशन के तत्वाधान में गुरुवार को विष्णु गुलाब पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया। सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित नर्सरी से आठवीं तक के इस स्कूल के खुलने से खजौली प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में खुशी का माहौल है। पंडित तरुण झा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन की पूर्णाहुति देकर तथा विष्णु गुलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विद्यालय में नामंकित करीब 125 से अधिक बच्चों के बीच नामंकन किट वितरित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र सहित आस पास के क्षेत्र के सैकड़ों गण्यमान गन व आम जनमानस मौजूद थे।
इस अवसर विष्णु गुलाब फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उस क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर तारापट्टी जैसे सुदूर ग्रामीण परिवेश में सीबीएससी पैटर्न पर आधारित आधुनिकता सुविधा से लैस विष्णु गुलाब फाउंडेशन के तत्वाधान में वर्ग नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा की बच्चों को शिक्षित के साथ-साथ चरित्रवान व संस्कारवान बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। विष्णु गुलाब पब्लिक स्कूल में सीबीएससी पाठ्यक्रम पर आधारित अनुभवी शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए इंडोर गेम, कंप्यूटर लैब, म्यूजिक क्लास रूम, हॉस्टल आदि की सुविधा दी जा रही है। वहीं ग्रामीण परिवेश में आधुनिकता सुविधा से लैस सीबीएससी पाठ्यक्रम पर आधारित स्कूल खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है।