ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर वाटर वेज चौक जयनगर से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
शोभा यात्रा निकाला गया
जयनगर
जयनगर शहर के वाटर वेज चौक स्थित श्री श्री 108 ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर ब्रह्मबाबा स्थान से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।ब्रह्मबाबा मंदिर परिसर से सुबह गाजा बाजा के साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। पुरुष व महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।इस अवसर पर 551 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा वाटर वेज चौक,भेलवा चौक,मेन रोड,महावीर चौक,स्टेशनचौक,पटना गद्दी चौक होते हुए जयनगर शहर में स्थित कमलानदी पर पहुंची। यहां से कलश में जलबोझी की गई। वापस पूजा स्थल पहुंचने पर कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर मन्दिर के सदस्यों ने कहा विगत कई वर्षों से यहाँ अष्टयाम का भी आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन सभी के मंगल की कामना, सर्व कल्याण , विश्व मे शांति बना रहे हैं,व्यापार में बढ़ोतरी, विश्व मे शांति , मुल्क की तरक्की, आपसी भाई चारा, प्रेम ,सद्भाव, विपदाओं से बचाव को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं।पूजा स्थल को भव्यता से सजाया गया जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं।इस मौके पर नगर पंचायत जयनगर के उपमुख्य पार्षद माला देवी, बेल्ही दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोहन मांझी,दीपक वर्मा,राजकुमार पूर्वे,सुबोध सिंह,अरविंद तिवारी,अजय कापर,जितेंद्र वर्मा,सोनू वर्मा,गोपाल पूर्वे,पप्पू पूर्वे,धीरेंद्र झा,सुनील ठाकुर,रंजीत पूर्वे,राजकुमार यादव,संतो