715 करोड़ की लागत की कुल 628 सतही सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया मुख्यमंत्री
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित किए गए उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के पटना से प्रसारित कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड में शामिल हुए। अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कुल 715 करोड़ की लागत की कुल 628 सतही सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं में मधुबनी जिले में कुल 10 योजनाओं का उद्घाटन एवं कुल 05 योजनाओं का शिलान्यास किया गया । जल जीवन हरियाली अभियान एवं हर घर खेत तक सिंचाई का पानी अभियान अंतर्गत राज्यस्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम में जिले की जो योजनाएं शामिल थी। वे इस प्रकार हैं।उद्घाटन किए गए योजनाओं में कलुआही प्रखंड के कालिकापुर वियर का निर्माण, राजनगर के लडूगांव चेक डैम का निर्माण, बाबूबरही के ओरही वियर का निर्माण, कलुआही के सती माई स्थान पोखर का जीर्णोद्वार, घोघरडीहा के राजा जी पोखर का जीर्णोद्वार, झंझारपुर के सिमरा पोखर का जीर्णोद्वार, हरलाखी के राम ठाकुर पोखर का जीर्णोद्वार, लदनिया प्रखंड के बागही पोखर का जीर्णोद्वार, लौकही के नयाटोला उद्धव सिंचाई योजना का निर्माण और लौकही प्रखंड के ही उद्धव सिंचाई योजना सिंदूरपुरा शामिल है। वहीं, जल जीवन हरियाली अभियान एवं हर खेत तक सिंचाई का पानी का राज्यस्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के हरलाखी प्रखंड के हुर्राही चेक डैम का जीर्णोद्वार कार्य, घोघरडीहा के द्वारम पोखर का जीर्णोद्वार कार्य, राजनगर के लालापुर (बेलही) पोखर का जीर्णोद्वार कार्य, बाबूबरही प्रखंड के पथलगाढ़ा पोखर का जीर्णोद्वार कार्य तथा बासोपट्टी प्रखंड के सिमराही उद्धह सिंचाई योजना का जीर्णोद्वार कार्य शामिल है।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के पीछे का उद्देश्य मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली अभियान की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत भूगर्भीय जल का संरक्षण करना और हरियाली को बढ़ावा देना है। इस उद्देश्य से तालाबों और आहार पइन के संरक्षण और लघु सिंचाई के माध्यम से कृषि हेतु सिंचाई की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उक्त अवसर पर जिला मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, जितेंद्र कुमार दिवाकर, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा, विनोद कुमार, जिला मिशन प्रबंधक, जल जीवन हरियाली, पंकज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।