अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को कॉपी कलम से पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया
सम्मानित छात्रों
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी के परिसर में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षा फल प्रकाशित कर सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया, अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को कॉपी कलम सहित कई सामान देखकर पुरस्कृत भी की गई प्रगति पत्रक एवं पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान पवन कुमार ने की, वही विद्यालयों पर छात्र छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक कर छात्र छात्रों की योग्यताओं उनके क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के संबंध में अभिभावकों को जानकारी दी गई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर कई सुझाव दिए गए, मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामना दी और उज्जवल भविष्य की कामना किया, कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ना चाहिए, कहा कि ज्ञान और शिक्षा को कभी कोई पराजित नहीं कर सकता है, बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए विद्यालयों में वार्षिक समारोह करना आवश्यक है, प्रखंड के सभी विद्यालयों में ऐसा ही समारोह करने की शिक्षकों को सलाह दी, इस मौके पर संकुल संचालक राजेश कुमार झा, शालिनी कुमारी, विनोद साफी शीला कुमारी रत्नाकुमारी रंजू कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।