भाजपा विधायक को विधानसभा भवन से टांग कर बाहर निकाल दिया
भाजपा विधायक को विधानसभा भवन से टांग कर बाहर निकाल दिया
पटना
विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन विधानसभा अध्यक्ष के फरमान पर दरभंगा के जाले से भाजपा विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. जीवेश मिश्रा को मार्शल ने टांगकर सदन से उठा बाहर कर दिया। ज्ञात हो कि हाल में बिहार में सासाराम व नवादा में रामनवमी के दौरान हिंसा के प्रश्न पर विधायक डॉ० मिश्रा, सीएम नीतीश से जता रहे थे विरोध।